IPL 2023: Mitchell Marsh ने रचाई शादी, फोटो शेयर कर लिखी ‘दिल की बात’
IPL 2023 Mitchell Marsh Wedding with greta mack
Mitchell Marsh Wedding: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श ने शादी कर ली है। वह अपनी मंगेतर ग्रेटा मैक के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी समारोह में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड के अलावा उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे। मार्श ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल'
मार्श कुछ दिन पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। अब चूकि शादी हो गई है तो वह जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं।
कौन हैं मिचेल मार्श की पत्नी?
मिचेल मार्श की पत्नी ग्रेटा मैक अपने परिवार का बिजनेस चलाती हैं। वह ‘द फार्म मार्गरेट रिवर’ कंपनी की को-डायरेक्टर हैं। खास बात ये है कि मैक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और उन्हें मैनेजमेंट फील्ड में काफी अनुभव है। उन्होंने मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम भी पूरा किया।
रमाडा इको बीच रिजॉर्ट में भी काम कर चुकी हैं ग्रेटा
ग्रेटा मैक ने फरवरी से मार्च 2017 तक रमाडा इको बीच रिजॉर्ट में एक डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद नवंबर 2012 से अप्रैल 2018 तक रॉन मैक मशीनरी में रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग कॉर्डिनेटर के रूप में भी काम किया। द फ्रीडम फाउंड्री पीटीई लिमिटेड में कॉर्डिनेटर और इको स्ट्रक्चर्स ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट व ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2018 से दिसंबर 2020 तक इको बीच रिजॉर्ट में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया है।
IPL 2023 में मार्श ने किया है निराश
अगर आईपीएल 2023 में मिचेल मार्श के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने निराश किया है। अपने पहले मैच में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके थे। दूसरे मुकाबले में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। GT के खिलाफ उन्होंने 3.1 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.