IPL 2023: गेंद और बल्ले से गदर मचाने वाले इन 5 ऑलराउंडर पर होगी सबकी नजर, जिसने खरीदा उसकी खुल जाएगी किस्मत
IPL 2023 Mini Auction Most Expensive All rounders
IPL 2023 Mini Auction : आईपीएल 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है। इस ऑक्शन में 403 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्था देखने को मिलेगी। एक टीम के लिए ऑल राउंडर का होना बेहद जरूरी है। ऑल राउंडर ना सिर्फ गेंद से विकेट लेता है बल्कि बल्ले से रन भी बनाता है। ऑक्शन में कई दिग्गज ऑल-राउंडर दिखने वाले हैं ऐसे में हम आपकों बताने जा रहे हैं कि कौन से वो 5 ऑल राउंडर हैं जिनपर सभी फ्रैंचाइस पैसे लुटाने को तैयार होगी।
1. कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। ग्रीन ने सितंबर में जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी तो टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने 214.54 की स्ट्राइक रेट से दो शानदार अर्धशतक जड़े थे। इनके पास लंब-लंबे हिट जड़ने की अद्भुत क्षमता है। खास बात ये है कि ग्रीन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं। यही वजह है कि यह एक किसी भी टीम के लिए कंपलीट पैकेज हैं और ऐसे प्लेयर को हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
और पढ़िए - IPL 2023 Auction: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी ऊंची बोली, खास टेलैंट को देगी मौका
2. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
बेन स्टोक्स पर आईपीएल 2023 की ऑक्शन में करोड़ों की बोली लग सकती है। साल 2017 के आईपीएल ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने स्टोक्स पर 14.5 करोड़ रूपए की बोली लगाई थी, स्टोक्स पर इस मिनी आईपीएल में भी बड़ी बोली लग सकती है। वह गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा सकते हैं। हाल में हुए विश्वकप 2022 में उन्होंने इंग्लैंड को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
3. सैम कुरेन (Sam Curran)
सैम कुरेन ऑक्शन में सबसे महंगे ऑलराउंडर बन सकते हैं। उनके पास नई और पुरानी गेंद से विकेट लेने की क्षमता है। बात चाहे डेथ ओवर्स की हो या फिर निचले क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करने की, सैम कुरेन के लिए यह बाएं हाथ का काम है। यही वजह है कि 24 साल के इस तूफानी ऑलराउंडर के ऊपर इस बार ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है।
और पढ़िए - PAK vs ENG: अंदर आती गेंद पर गच्चा खा गए Zak Crawley, अबरार ने कर दिया खेल, देखें VIDEO
4. शाकिब अल हसन (Shakib AL Hasan)
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इन दिनों दमदार फॉर्म में है। वे गेंद से लेकर बल्ले तक दमदार प्रहार कर रहे हैं। शाकिब अल हसन ने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 793 रन बनाए हैं और साथ ही 63 विकेट भी लिए हैं। शाकिब को उनके फॉर्म और अनुभव के चलते कई टीमें खरीदना चाहेगी।
5. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)
अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी टीम को स्पीन के साथ साथ मिडिल ऑर्डर में भी मजबूत बल्लेबाजी का विकल्प देते हैं। वे आईपीएल में कई सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते रहे लेकिन पिछले साल उन्हें रिलीज कर दिया गया था। हालांकि इस साल वे फिर से ऑक्शन के लिए चयनित हो गए हैं और उनकी बैटिंग और गेंदबाजी दोनों अच्छी करने की कला के चलते टीमों उनकी ओर जरूर जाएगी। वे बैक -अप ऑलराउंडर के तौर पर भी टीम में मजबूत जगह बना सकते हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.