IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। उन्होंने पिछले मैच में कप्तानी नहीं की थी हालांकि इस मैच में वे ही टीम को लीड कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मैच खेले, जिसमें से दो मैच जीते जबकि दो में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडेन मार्करम के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने भी मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मुकाबले खेले, जिसमें से दो जीते जबकि दो में शिकस्त सही। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में बेहतर नेट रनरेट के कारण आठवें स्थान पर है।
IPL 2023, MI vs SRH: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 के 25वें मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
IPL 2023, MI vs SRH: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 के 25वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।