MI vs SRH Head to Head: हैदराबाद और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, हेड टू हेड आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान
IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। मुंबई और हैदराबाद के बीच हमेशा से ही मैच काफी रोमांचक रहे हैं। इसका अंदाजा दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों से भी लगाया जा सकता है।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। उन्होंने पिछले मैच में कप्तानी नहीं की थी हालांकि इस मैच में वे ही टीम को लीड कर सकते हैं।
IPL 2023, MI vs SRH Head to Head: दोनों के बीच कांटे की टक्कर
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 9 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं, वहीं 9 मुकाबले मुंबई के हिस्से आए हैं। यहां एक मुकाबला टाई भी रहा है जो सुपर ओवर में मुंबई ने जीता है। यानी दोनों ही टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2022 में खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रनों से जीत हासिल की थी।
SRH vs MI Head to Head in Hyderabad: हैदराबाद में कैसा है रिकॉर्ड?
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 बार हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक दूसरे के सामने भिड़ी हैं। इसमें हैदराबाद ने 4 मैच जीते हैं वहीं मुंबई इंडियंस ने 3 मैचों में विजय हासिल की है।
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का एक-जैसा प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मैच खेले, जिसमें से दो मैच जीते जबकि दो में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडेन मार्करम के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने भी मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मुकाबले खेले, जिसमें से दो जीते जबकि दो में शिकस्त सही। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में बेहतर नेट रनरेट के कारण आठवें स्थान पर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.