MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ महिला टीम की जर्सी पहनेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, जानें वजह
IPL 2023, MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम एक नए रंग रुप में नजर आएगी। जिसके पीछे की वजह जान आप भी खुश हो जाएंगे।
दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपनी जर्सी पहनने के बजाय मुंबई इंडियंयस के महिला टीम की जर्सी पहनेंगे। इसके अलावा स्टेडियम में 19 हजार से ज्यादा बच्चियां टीम को चीयर करने के लिए मौजूद होंगी। महिला टीम की खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद रहेंगी। इन सभी बच्चों को खाना और टी शर्ट भी दिए जाएंगे।
इस वजह से मुंबई इंडियंस की टीम पहनेगी नई जर्सी
दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम ‘ESA Day" को सेलिब्रेट करेगी जिसका मतलब है सबके लिए एजुकेशन और स्पोर्ट्स। ये रिलायंस फाउंडेशन के अंतर्गत आता है। ईएसए 2010 में एक विनम्र विचार के रूप में शुरू हुई थी और अंबानी के मार्गदर्शन में इसने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। विभिन्न शिक्षा और खेल पहलों पर पूरे वर्ष गैर-सरकारी संगठनों का समर्थन करके यह कार्यक्रम अपनी स्थापना के बाद से 21.5 मिलियन से अधिक बच्चों तक पहुंच गया है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतिश राणा के हाथों में है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
कोलकाता के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.