MI vs GT: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। पहले ‘मोटेरा स्टेडियम’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 1983 में हुआ था और 2006 में इसे पुनर्निमित किया गया। साल 2021 में इसका नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ कर दिया था।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद इसे बरकरार रखना चाहेगी।
Narendra Modi stadium pitch report: कैसी है अहमदाबाद की पिच?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए अच्छी माना जीता है, लेकिन यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और वह घातक साबित होते हैं। बशर्ते गेंदबाजी अच्छी लाइन लेंथ पर की जाए। पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल मिल सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आउटफील्ड धीमा तो नहीं, लेकिन बॉउंड्री लाइन बड़ी होने के चलते यहां सिंगल डबल पर अधिक फोकस रखना होगा। इस मैदान पर चौके-छक्के भी खूब पड़ते हैं।
Narendra Modi stadium records: कैसा है स्टेडियम का रिकॉर्ड?
यह मैदान आईपीएल के 21 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं।यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।
GT vs MI Head to Head: कौन किसपर भारी?
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है। इस मैच का आयोजन 2022 में किया था। मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी। ऐसे में गुजरात इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.