TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IPL 2023: Quinton de Kock को क्यों नहीं खिलाया? करारी हार के बाद क्रुणाल पांड्या ने दिया ये जवाब

IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स 81 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। इस हार के साथ ही इस टीम का सफर यहीं खत्म हो गया। मुंबई ने एकतरफा अंदाज में जीत के साथ दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। चेपॉक में मिली करारी हार की जिम्मेदारी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 25, 2023 15:45
Share :
Krunal Pandya

IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स 81 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। इस हार के साथ ही इस टीम का सफर यहीं खत्म हो गया। मुंबई ने एकतरफा अंदाज में जीत के साथ दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। चेपॉक में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने खुद ली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज प्लेइंग 11 में क्विंटन डी कॉक को क्यों नहीं खिला गया था।

कप्तान क्रुणाल ने ली हार की जिम्मेदारी

मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया, हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था। उन्होंने अपने शॉट को गलत बताया और हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। पांड्या ने कहा कि मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा कि ‘गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। उस रणनीतिक ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।

और पढ़िए – MI vs LSG: चेपॉक में मुंबई के मधवाल का धमाल, 3.3 ओवर में 5 रन देकर चटकाए 5 विकेट, जानें मैच का टर्निंग प्वाइंट

क्विंटन डी कॉक को क्यों नहीं खिलाया?

इस अहम मैच में क्विंटन डी कॉक को प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं मिली? इस सवाल पर क्रुणाल ने कहा कि क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे (प्लेइंग इलेवन में) गए। उनके (MI) बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा।

मैच का हाल

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में नेहाल वढेरा ने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर टीम को 188 रन तक पहुंचाया था। इस टारगेट के जवाब में लखनऊ 101 रन पर सिमट गई और 81 रनों से मैच हार गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 24, 2023 11:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version