IPL 2023: आईपीएल 2023 का अंत रोमांचक रहा। फाइनल मुकाबला दो दिन के लंबे इंतजार के बाद हुआ लेकिन फैंस को एक यादगार पल दे गया। सांसें अटका देने वाले मुकबाले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सीएसके ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतिम बॉल पर जीत दर्ज की। जडेजा ने मैच के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। मैच में कमाल करने वाले जड्डू ने मैच के बाद अपने इमोशन शेयर किए।
'माही भाई आपके लिए तो कुछ भी'
जडेजा ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में जड्डू के साथ उनकी पत्नी और धोनी आईपीएल ट्रॉफी के साथ हैं। जडेजा तस्वीर से साथ कैप्शन में लिखते हैं हमने इसे सिर्फ और सिर्फ एमएस धोनी के लिए किया। माही भाई आपके लिए तो कुछ भी।
आखिरी ओवर में क्या सोच रहे थे जडेजा
जडेजा ने कहा मैच के बाद कहा कि मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे बल्ला तेजी से घुमाना है, चाहे जो भी हो जाए। आखिरी दो गेंद पर 10 रन चाहिए थे, कुछ भी हो सकता था। मैं बस सीधा मारना चाहता था, मैं जानता हूं कि मोहित शर्मा स्लोअर गेंद फेंक सकता है। सीएसके के हर एक फैन को बधाई देना चाहता हूं। जिस तरह से आप हमें चीयर करते हैं, आगे भी करते रहिए हम कड़ी मेहनत करेंगे और ट्रॉफी जीतते रहेंगे।
मोहित शर्मा के वो दो आखिरी गेंद
बारिश से बाधित मैच में चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन के टारगेट था। चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। शुरुआती 4 गेंदों पर 3 ही रन आए। अब 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। मोहित पांचवी गेंद यॉर्कर डालने से चूक गए। जडेजा क्रीज के अंदर गए और लॉन्ग ऑन की ओर बेहतरीन छक्का मार दिया। आखिरी बॉल मोहित ने लेग स्टंप पर फुल टॉस फेंक दी जडेजा ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और चौका लगाकर चेन्नई को IPL चैंपियन बना दिया।