IPL 2023: मार्करम की कप्तानी ने किया दंग, मैच के बाद पिच पर दिया ये बयान
नई दिल्ली: सन राइजर्स हैदराबाद के दूसरे मैच में जुड़े कप्तान एडेन मार्करम ने अपने फैसले से चौंका दिया। मार्करम ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी, जबकि पिच काफी सूखी थी और स्पिनर्स को मदद करती नजर आई।
पिच पर SRH के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। आखिरकार पूरी टीम 20 ओवर में महज 121 रन ही बना सकी। जिसका पीछा करते हुए LSG ने 16 ओवर में ही 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। एडेन मार्करम ने टॉस के बाद कहा था कि विकेट सूखा नजर आ रहा है, इसलिए हम बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। वहीं आदिल रशीद जैसे स्पिनर को भी वे पावरप्ले के बाद लेकर आए, जिन्होंने बाद में दो विकेट लिए। मार्करम के इन फैसलों को देख फैंस दंग रह गए।
बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट नहीं, लेकिन हम संघर्ष करके खुश थे
एडन मार्करम ने मैच हारने के बाद कहा- पर्याप्त रन नहीं थे। हमने 150-160 तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बहुत सारे विकेट खो दिए। विकेट से हमें गति नहीं मिली। हमने महसूस किया कि इतिहास के लिहाज से यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट नहीं होगा, लेकिन हम संघर्ष करके खुश थे।
उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार शानदार गेंदबाजी की
मार्करम ने LSG के गेंदबाजों की तारीफ कर कहा कि उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार शानदार गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रयास, लेकिन हमने उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए फिर भी उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। अगले मैच के बारे में मार्करम ने कहा कि एक बार फिर अलग परिस्थितियां होंगी, लेकिन टीम वहां पहले ही खेल चुकी है। पंजाब किंग्स ऊंची उड़ान भर रही है, लेकिन रविवार को उसे चुनौती देने मौका है।
पहले भी शॉकिंग रही है पिच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पहले भी शॉकिंग रही है। भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में लखनऊ को हैरान करने वाली पिच बताया था। इस पिच पर बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया था और टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल से 100 रन बना पाई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.