IPL 2023, LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स की टीम, फ्री में ऐसे देखें लाइव
IPL 2023, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार की शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं जो कि खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। वे इस मैच में रन बनाकर बल्ले से भी अपना योगदान देना चाहेंगे। वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है। धवन दमदार फॉर्म में है और बल्ले से खूब रन बरसा रहे हैं।
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब से आगे है। क्योंकि लखनऊ ने अभी तक आईपीएल में चार मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को सिर्फ एक में हार जबकि तीन में जीत मिली है। वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम ने भी अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें टीम को दो में हार और दो में जीत मिली है।
दोनों टीमों के स्कवॉड
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (c),भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे, शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक।
IPL 2023, LSG vs PBKS Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
IPL 2023, LSG vs PBKS Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.