IPL 2023 Live Update: 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो गया है। पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। अब आज डबल हेडर मुकाबले हैं। पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा, जबकि शाम का मैच लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
पहला मैच पंजाब-केकेआर के बीच
पहले मुकाबले में पंजाब-केकेआर की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच अहम होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन करीब 3 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वह इन दिनों टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। इस बार उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी है, जबकि उनकी ही टीम में इस सीजन का सबसे महंगा प्लेयर सैम करन शामिल है। वहीं केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा भी जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज करना चाहेंगे। यह मुकाबले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर लाइव होगा।
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सिकंदर रजा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
दूसरा मैच दिल्ली बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2023 के तीसरे मैच में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले शानदार लय में दिखी थी, इस बार भी केएलराहुल जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर बतौर कप्तान दिल्ली को दिलाने की पूरी कोशिश में होंगे।