IPL 2023: आईपीएल और WTC Final से बाहर होने पर दुखी हैं केएल राहुल, दिया ये बयान
IPL 2023 KL Rahul is sad to be out of IPL and WTC Final
IPL 2023: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। राहुल की चोट भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए भी एक बड़ा नुकसान है। क्योंकि केएल अब आईपीएल (IPL 2023) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे। इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी और दुख व्यक्त किया है। केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में चौका रोकने के लिए दौड़ते वक्त चोटिल हुए थे।
खुद की चोट पर केएल राहुल ने दिया ये बयान
अपनी चोट की अपडेट को लेकर केएल राहुल ने कहा कि, 'मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद, यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह एक कठिन फैसला है, लेकिन पूर्ण रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यही जरुरी है।'
मैं बाहर से टीम को समर्थन करूंगा
पूरे आईपीएल से बाहर होने पर केएल राहुल लखनऊ टीम की टीम को मिस करेंगे। उन्हें टीम के साथ न होने का दुःख है, राहुल ने कहा कि लेकिन मुझे भरोसा है कि टीम के खिलाड़ी अहम मौकों पर दमदार खेल दिखायेंगे। मैं उन्हें बाहर से समर्थन करूंगा।'केएल राहुल ने अपने फैन्स को भी शुक्रिया अदा किया और साथ ही बीसीसीआई व लखनऊ फ्रैंचाइजी का भी मदद करने के लिए धन्यवाद किया है।
नीले रंग में वापस आने के लिए सबकुछ करूंगा
आईपीएल के ठीक बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस मुकाबले के लिए राहुल को टीम में जगह मिली थी, लेकिन अब चोट के चलते वह बाहर हो गए हैं। इस पर राहुल ने कहा कि 'पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। मैं नीले रंग में वापस आने और अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा। यह हमेशा मेरा फोकस और प्राथमिकता रही है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.