IPL 2023: Rohit Sharma की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, पूरा सीजन खेलेगा 100 से भी ज्यादा विकेट लेने वाला ये गेंदबाज
IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट की सबसे सक्सेसफुल टीम मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा था। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल नहीं खेलेंगे। वहीं इस दुखद खबर के बीच फैंस के लिए एक शानदार खबर भी सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के घाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए पूरे सीजन उपलब्ध रहने वाले हैं।
और पढ़िए - IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के सामने क्यों पस्त हो गई भारतीय टीम ? यहां जानें हार के 5 बड़े कारण
मुंबई इंडियंस के लिए राहत भरी खबर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम परेशानी में थी क्योंकि वे ही टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाते थे ऐसे में ऑर्चर की वापसी उनके लिए संजीवनी बूटी की तरह है। ऑर्चर एक घाकड़ गेंदबाज हैं और उनके नाम सभी फॉर्मेट और आईपीएल मिलाकर 141 विकेट हैं। मुंबई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई को पता था कि आर्चर चोट के कारण 15वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन फ्रेंचाइजी ने भविष्य को देखते हुए निवेश किया। लंबे समय तक चोट से जूझने वाले आर्चर ने इस साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए कमबैक किया।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘Virat Kohli को बिना शतक के देखना हैरान करने वाला’ भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर मार्क वॉ का बड़ा बयान
ईसीबी करेगा वर्कलोड मेनेजमेंट
जोफ्रा आर्चर भले ही पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहेंगे लेकिन उनके काम का मैनेजमेंट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ही करेगी। ईसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि “उन्हें आईपीएल में एक अहम भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए और हमेशा की तरह उनकी फ्रेंचाइजी और ईसीबी उनके कार्यभार का प्रबंधन करेंगे।”
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.