IPL 2023: अक्षर पटेल को निचले क्रम में बैटिंग कराने से हैरान है ये दिग्गज, DC को दी ये सलाह
Ian Bishop react on Axar Patel Batting Order
IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल को निचले क्रम में बैटिंग करा रही है। इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है। अब इस मुद्दे पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप (Ian Bishop) ने अपनी राय दी है। उन्होंने दिल्ली के इस फैसले पर हैरानी जताी और अपनी गलती में सुधार करने की बात कही है। आपको बता दें कि सीएसके के खिलाफ भी दिल्ली ने अक्षर पटेल को 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा था। उस मैच में दिल्ली को 27 रनों हार झेलनी पड़ी थी।
दरअसल, चेन्नई के खिलाफ जब अक्षर क्रीज पर पहुंचे थे तब तक मैच दिल्ली की पकड़ से दूर निकल चुका था। अक्षर ने अपनी इस पारी में 12 गेंदो में 21 रन बनाएं थे। जबकि अक्षर इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। जब-जब उन्हें मौका मिला है, तब-तब अक्षर ने बैटिंग में कमाल किया है।
इयान बिशप ने दिल्ली के फैसले पर जताई हैरानी
अक्षर पटेल को नीचे क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में इयान बिशप ने कहा कि दिल्ली ऐसी गलती बार-बार नहीं कर सकती। यह समझना दिलचस्प होगा कि वह फैसले कैसे लिए जाते हैं और उन फैसलों को कौन लेता है क्योंकि इसके पीछे स्पष्ट एक कारण और तर्क होते हैं।'
इयान बिशप ने कहा गलतियां सुधारना चाहिए
इयान बिशप ने आगे कहा कि 'मैं जानना चाहूंगा कि फ्रेंचाइजी के रूप में, हम कितनी चीजों को ऑफ द फील्ड से देखते हैं, कौन बैठा हुआ है और नोट्स ले रहा है ताकि फिर से ऐसे विकल्पों की गलतियां न हों। आप गलतियां कर सकते हैं, लेकिन आपको सीखना, सुधारना और बेहतर होना चाहिए।'
अक्षर पटेल ने 11 पारियों में बनाए 267 रन
अक्षर पटेल ने इस सीजन 11 पारियों में 33.37 की औसत से 267 रन बनाएं हैं। मगर इस शानदार फॉर्म के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स द्वारा उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा जा रहा है, जिसपर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या DC अपने बाकी बचे तीन मैचों में इस रणनीती को बदलने के लिए सोच-विचार करेगी या फिर अपने इस फैसले पर बनी रहेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.