IPL 2023: 8 चौके 6 छक्के, क्लासेन ने ठोका सीजन का सातवां शतक, देखें अब तक कौन-कौन लगा चुका है सेंचुरी
IPL 2023 Heinrich Klaasen Hit century in 49 ball 104 run
IPL 2023 SRH vs RCB: आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बैंलगोर के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में SRH के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 49 बॉल पर सीजन का सातवां शतक ठोका है। हेनरिक क्लासेन ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन के आईपीएल करियर का यह पहला शतक है।
दरअसल, हैदराबाद के 4 ओवर में ही 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद क्लासेन ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद से अटैक करते हुए 49 गेंद पर शतक पूरा किया और अंत में 51 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं। आरसीबी को मैच जीतना है तो उसे 187 रन बनाने होंगे।
हेनरिक क्लासेन से पहले ये खिलाड़ी लगा चुके हैं इस सीजन शतक
- 101- शुभमन गिल (GT)
- 124- यशस्वी जायसवाल (RR)
- 103*- सूर्यकुमार यादव (MI)
- 104- हेनरिक क्लासेन (SRH)
- 104- वेंकटेश अय्यर (KKR)
- 103- प्रभसिमरन (PBKS)
- 100*- हैरी ब्रूक (SRH)
हेनरिक क्लासेन का आईपीएल करियर
हैनरिक क्लासेन ने आईपीएल में कुल 18 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38.15 के औसत से 496 रन बनाए हैं। इस सीजन वह कमाल के फॉर्म में हैं और हर मैच में बल्ले से योगदान दे रहे हैं। क्लासेन ने इस सीजन 10 मैचों में 450 रन बनाए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.