IPL 2023: डेथ ओवर में बेहतर गेंदबाजी के लिए सबसे ज्यादा कौन सी चीज जरूरी है? हर्षल पटेल ने दिया ये जवाब
Harshal Patel
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंलगोर की टीम ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इस मुकाबले में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट निकाला था। हर्षल को इस सीजन विकेट तो ज्यादा नहीं मिले, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए अपनी सटीक गेंदबाजी का काफी रन बचाए हैं। वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने बताया कि आखिर इस जगह बॉलिंग करने के लिए सबसे ज्यादा कौन सी चीज जरूरी होती है।
हर्षल ने डेथ ओवर में गेंदबाजी करने को लेकर दिया ये बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल ने कहा कि 'मैंने आरसीबी के लिए ये लगभग तीन साल से किया है और इंडियन टीम के लिए भी कर रहा हूं। डेथ ओवर्स में मेरी सोच एकदम क्लियर रहती है। इस समय गेंदबाजी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि आप बॉलिंग पर जाते वक्त अपने दिमाग में कितने क्लियर हैं और ये नहीं सोच रहे हैं कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है।'
मन में कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए
हर्षल पटेल ने आगे कहा कि 'मेरा फोकस सिर्फ इस पर रहता है कि मैं कौन सी गेंद डालने जा रहा हूं और उसके लिए फील्ड किस तरह से सेट करनी है। इससे प्रेशर कम हो जाता है।' हर्षल पटेल ने साफ कहा कि एक गेंदबाज के अंदर पूरी तरह से क्लैरिटी होनी चाहिए। उसके मन में किसी तरह की कोई दुविधा ना हो और तभी वो डेथ ओवर्स में सफल हो सकता है।'
हर्षल पटेल का इस सीजन प्रदर्शन
हर्षल पटेल डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। आरसीबी की टीम उनसे आखिर के ओवर्स में ही गेंदबाजी करवाती है। लेकिन हर्षल पटेल का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में अब तक कुल 9 विकेट लिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.