IPL 2023: ‘उन्हें फिर से टीम इंडिया में मौका मिलेगा’, तूफानी पारी देख इस खिलाड़ी के दीवाने हुए हार्दिक पांड्या
IPL 2023 Hardik Pandya praised Ruturaj Gaikwad
IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी की और 92 रन ठोक दिए। हालांकि वह 8 रन से अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने इस धुआंधार पारी से सभी का दिल जीत लिया। विरोधी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है।
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान को लेकर कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो हम सभी को पता है वह किस तरह के बल्लेबाज हैं। एक समय पर चेन्नई का स्कोर 200-220 लग रहा था। उन्हें उनकी बल्लेबाजी का पूरा श्रेय जाता है। वह आगामी दिनों में टीम इंडिया के लिए चमत्कार करेंगे।'
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तान हैं, जबकि हाल में उन्होंने वनडे में भी कप्तानी की थी। आईपीएल के पहले मुकाबले में जीत के बाद पांड्या ने कहा कि 'मुझे पूरा भरोसा है कि उनके पास वो गेम है और जब अच्छा समय आएगा तो भारतीय क्रिकेट टीम भी उन्हें मौका देगी और उनको बहुत बैक करेगी।'
ऋतुराज ने लगाए थे 9 छक्के
दरअसल, 31 मार्च को आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस हाकर पहले बैटिंग की थी। सलामी बल्लेबाज ने ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे।
गुजरात ने जीता था पहला मैच
ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी से सभी चौंक गए थे। सीएसके ने गायकवाड़ की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 182/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला जीत लिया था। अब चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.