TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

GT vs MI: क्या अर्जुन तेंदुलकर से एक और ओवर करानी चाहिए थी गेंदबाजी? पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मंगलवार रात गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद में खेले गए मैच में टीम को 55 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज ने जमकर रन कुटाए वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने किफायती […]

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मंगलवार रात गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद में खेले गए मैच में टीम को 55 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज ने जमकर रन कुटाए वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने किफायती गेंदबाजी की। जिसके बाद फैंस ने उनके पूरे ओवर करवाने की मांग की। इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने जवाब दिया है।

अर्जुन तेंदुलकर ने की शानदार गेंदबाजी

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पिछले मैच के दौरान अर्जुन के लिए एक भूलने वाली रात थी, जब उन्होंने खेल के 16वें ओवर में सैम कुरैन और हरप्रीत सिंह को 31 रन दिए थे। अर्जुन ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में वापसी की। उन्होंने 2 ओवर डाले और इसमें सिर्फ 9 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट भी झटका।जिससे कई लोग अर्जुन के शेष दो ओवरों को बचाने के कारण पर आश्चर्य करने लगे।

टॉम मूडी ने कही ये बात

अर्जुन तेंदुलकर को कम ओवर कराने का टॉम मूडी ने समर्थन किया है। उनके मुताबिक अर्जुन एक अतिरिक्त गेंदबाज हैं और वे दो ही ओवर करेंगे तो भी कोई परेशानी नहीं है। टॉम मूडी ने कहा कि 'तेंदुलकर ने अपना काम किया। फिर से, वह उप का प्राप्तकर्ता है। वह अतिरिक्त गेंदबाज है। और अतिरिक्त गेंदबाज को चार ओवर पूरे नहीं करने होते हैं। उन्होंने शीर्ष पर अच्छा योगदान दिया है, एक विकेट लिया है और 9 रन दिए हैं।' उन्होंने आगे ये भी कहा कि “आप इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि तीसरा ओवर पूरा हो जाएगा। यहां तक कि सबसे अच्छे गेंदबाज, सबसे अनुभवी गेंदबाज... जब आप लालची हो जाते हैं और सोचते हैं, 'चलो कोशिश करते हैं और अतिरिक्त ओवर करवाते हैं', तो अक्सर वे कतार में खड़े हो जाते हैं।'  


Topics: