IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही अब रोहित शर्मा की टीम दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है। अब 26 मई को गुजरात टाटइटन्स और मुंबई के बीच दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। हार के बाद लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का रिऐक्शन आया है।
मैच के दौरान गौतम गंभीर डगआउट में परेशान दिख रहे थे। टीम की हार से गौतम चिंतित दिखे। हालांकि मैच के बाद वे सचिन तेंदुलकर से बात करते नजर आए। अब गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द साझा किया। है। गंभीर ने ट्वीट किया, 'गिरे हैं, लेकिन हारे नहीं। इतना प्यार दिखाने के लिए फैन्स को तहे दिल से शुक्रिया। हम वापसी करेंगे।'
और पढ़िए -IPL 2023: रातों रात छा गए आकाश मधवाल, आईपीएल इतिहास के बेस्ट बॉलिंग स्पेल में शामिल, देखिए पूरी लिस्ट
एलएसजी के लीग राउंड के दौरान ही कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। राहुल इसके बाद बचे हुए सीजन से बाहर हो गए थे। राहुल के बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने एलएसजी की कमान संभाली।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में नेहाल वढेरा ने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर टीम को 188 रन तक पहुंचाया था।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें