RR vs LSG, IPL 2023: आईपीएल में बुधवार के मैच में लखनऊ सुपरजांयट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। रोमंचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 155 रन का टारगेट सेट किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान यह मैच आसानी से जीत लेगा। लेकिन आखिरी के बल्लेबाज फेल हो गए। इस मैच में राजस्थान टीम के रियान पराग को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
रियान पराग का बल्ला लंबे वक्त से खामोश है। जो रूट जैसे खिलाड़ी के रहते रियान को प्लेइंग 11 में जगह मिल रही है। जिसकी काफी आलोचना हो रही है। रियान ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। सोशल मीडिया पर रियान पराग को लेकर मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
दरअसल मैच जब फंसा तो राजस्थान को आखिर में 30 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी। उस वक्त देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग क्रीज पर थे। दोनों से तेजी से रन की उम्मीद थी। लेकिन दोनों ने निराश किया। पडिक्कल ने 21 गेंद में 26 और पराग ने 12 में 15 रन बनाए। बात दें कि राजस्थान टीम एक सीजन के लिए पराग को 3.80 करोड़ रुपये दे रही है। सोशल मीडिया फैन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के रिंकू सिंह से पराग की तुलना कर दी।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके। कप्तान केएल राहुल 39 रन की पारी खेली।