IPL 2023, GT vs CSK: फाइनल में बारिश बनी विलेन, अगर मैच नहीं हुआ तो कौन सी टीम बनेगी विजेता, जानिए यहां
IPL 2023 Final GT vs CSK
IPL 2023, GT vs CSK: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, लेकिन इस खिताबी मैच से पहले बारिश ने खलल डाल दी है। इसके चलते टॉस डिले कर दिया गया है। आज रात 9:40 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया जाएगा। इस वक्त तक मैच शुरू होने की स्थिति में ओवर्स में कटौती नहीं होगी। मतलब पूरे 40 ओवर का खेल होगा। वहीं अगर 12 बजे तक बारिश रुक जाती है तो 5-5 ओवर का गेम होगा। अगर 12 बजे तक भी बारिश नहीं रुकती को क्या होगा...जानिए
फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
दरअसल, आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश की वजह से रविवार को फाइनल मैच नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच का आयोजन होगा। मैच के नतीजे के लिए दोनों ही टीमों को कम से कम पांच ओवर खेलना जरूरी होगा और अगर सोमवार को भी मैच नहीं हो पाता है तो क्या होगा? नीचे जानिए आसान भाषा में...
अगर बारिश नहीं रुकी तो क्या होगा, नीचे समझिए
- आज रात 9 बजकर 40 मिनट तक मैच शुरू होगा तो पूरे 40 ओवरों का खेल होगा।
- अगर यह मुकाबला रविवार यानी आज नहीं होता है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। मतबल फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा।
- सोमवार को भी बारिश जारी रही और मान लीजिए मैच पांच-पांच ओवरों का भी नहीं हो पाता है तो रात 1 बजकर 20 मिनट तक का इंतजार किया जाएगा।
- सोमवार रात 1 बजकर 20 मिनट के बाद फिर सुपर ओवर खेला जा सकता है। अगर सुपर ओवर भी नहीं खेला जाता है तो फिर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.