TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IPL 2023 Final: बैंक से नोट बदल सकते हैं लेकिन…धोनी की स्टंपिंग पर दिल हार बैठे वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली: विकेट के पीछे एमएस धोनी की नजरों से बच पाना नामुमकिन है। इसी का एक नजारा सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल में नजर आया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के सबसे अहम बल्लेबाज शुभमन गिल को इस तरह आउट किया कि […]

IPL 2023 Final CSK vs GT MS Dhoni Shubman Gill Virender Sehwag
नई दिल्ली: विकेट के पीछे एमएस धोनी की नजरों से बच पाना नामुमकिन है। इसी का एक नजारा सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल में नजर आया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के सबसे अहम बल्लेबाज शुभमन गिल को इस तरह आउट किया कि दुनिया दिल हार बैठी। इसी में से एक पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी थे। सहवाग ने मजेदार ट्वीट कर एमएस धोनी की स्टंपिंग की तारीफ की है।

बैंक से नोट बदल सकते हैं लेकिन

सहवाग ने आईपीएल का वीडियो रीट्वीट कर कहा- बहुत खूब! बैंक से नोट बदल सकते हैं लेकिन विकेट के पीछे एमएस धोनी नहीं बदल सकते! नहीं बदल सकते.. हमेशा की तरह तेज एमएस धोनी। सहवाग का ट्वीट उस वक्त चर्चा का विषय बन गया है जब बैंक में 2 हजार के नोट वापस जमा कराए जा रहे हैं क्योंकि आरबीआई ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है। आईपीएल फाइनल, धोनी की स्टंपिंग और सहवाग का ट्वीट एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों की जुबां पर चढ़ गया है।

आगे बढ़कर खेल रहे थे गिल

गिल को दीपक चाहर ने 3 रन पर कैच ड्रॉप कर जीवनदान दे दिया था। इसके बाद उन्होंने 7 चौके ठोक 39 रन ठोके, लेकिन सातवें ओवर में वे जडेजा और धोनी के आगे गच्चा खा गए। एमएस धोनी ने खुद गिल को आउट करने की जिम्मेदारी उठाई। ओपनिंग जोड़ी को स्पिनर रवींद्र जडेजा को खेलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। गिल आखिरी बॉल पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन जडेजा ने अच्छी गेंद की।

धोनी ने जडेजा को दी स्माइल, साफ हो गई तस्वीर 

ये बॉल स्पिन हुई और गिल को बीट करते हुए धोनी के हाथ चली गई। बस फिर क्या था... थाला ने एक झटके में स्टंप पर रखीं गिल्लियां बिखेर डालीं। गिल के पैर काफी आगे थे। ऐसे में धोनी ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। हालांकि डिसिजन थर्ड अंपायर के पास जाने के बाद गिल कंफ्यूज नजर आए, लेकिन एमएस धोनी ने जडेजा को स्माइल देकर साफ कर दिया कि गिल का काम तमाम हो चुका है। गिल को आउट कर 41 की उम्र में एक बार फिर धोनी ने साबित कर दिया है कि वे दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और कप्तान क्यों हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.