IPL 2023, DC vs SRH: हैदराबाद में गेंदबाज दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल? जानें रिकॉर्ड्स और लाइव पिच रिपोर्ट
IPL 2023, DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस स्टेडियम का निर्माण 2004 में हुआ था। इसमें 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान एडन मार्करम के हाथों में हैं। मैच में हैदराबाद की टीम दो हार के बाद एक बार फिर से जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच में मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
IPL 2023, MI vs SRH Pitch Report: कैसी है हैदराबाद की पिच?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है। गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके।टॉस जीतने के बाद टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत (56.92) बेहतर है।
Rajiv Gandhi Stadium records: कैसे हैं स्टेडियम के रिकॉर्ड?
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 67 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से 29 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं।यहां उच्चतम स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था। वहीं न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स ने 2013 में हैदराबाद के खिलाफ बनाया था।
दिल्ली कैपिटल्स स्कवॉड: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसो, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी नगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल।
सनराइजर्स हैदराबाद स्कवॉड: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन और अनमोलप्रीत सिंह।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.