TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2023: टीम की हार से दुखी हैं 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी, मैच के बाद कह दी बड़ी बात

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 12 रन डिफेंड कर दिए। इस हार […]

Mohammed Shami
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 12 रन डिफेंड कर दिए। इस हार के बाद 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने अपना बयान दिया है।

मैच के बाद शमी ने दिया ये बयान

मैच के बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम की हार पर दुख जाती है। अपने प्रदर्शन को लेकर शमी ने कहा कि 'मैं अपने प्लान पर काम करने की कोशिश करता हूं। लाइन और लेंथ पर फोकस करता हूं। ये स्कोर उतना ज्यादा नहीं था कि ना बन सके। गेंद को स्विंग भी नहीं मिल रही थी।'

हमें इस रन को चेज करना चाहिए था- शमी

मोहम्मद शमी ने टीम की बल्लेबाजी पर कहा कि 'मेरा ये मानना है कि हमें इस रन को चेज कर लेना चाहिए था। हम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। हमें पार्टनरशिप की जरूरत थी और ये काफी बाद में हुई। हालांकि अभी कई मैच बचे हुए हैं और ऐसी चीजें खेल में होती रहती हैं।'

शमी ने की शानदार गेदंबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स की ओर से उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। यह आईपीएल के पावरप्ले में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बना सकी। कप्तान हार्दिक पांड्या 59 रनों पर नाबाद रहे और टीम को जीत नहीं दिला सके। हार के बाद उन्होंने खुद हार की जिम्मेदारी ली है।


Topics:

---विज्ञापन---