IPL 2023: DC को मिला गया नया कप्तान, पंत की गैर मौजूदगी में ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा कप्तानी
IPL 2023 David Warner will lead Delhi Capitals as a captain
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। हाल में बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लिए शेड्यूल औ वेन्यू का ऐलान किया था। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान तलाश कर लिया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर टीम को लीड करेंगे।
डेविड वॉर्नर फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बाउंसर ने उन्हें चोटिल कर दिया। लिहाजा वह इस सीरीज से बाहर होकर वापस स्वदेश लौट गए हैं। आईपीएल के शुरुआत में उनका खेलना संदिग्ध है, इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी पर विश्वास दिखाया है।
वॉर्नर होंगे कप्तान, अक्षर को उपकप्तानी का जिम्मा
दिल्ली कैपिटल्स ने स्वामित्व समूह के एक सदस्य ने क्रिकबज के हवाले से बताया है कि डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे, जबकि उपकप्तानी स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल करेंगे, जो फिलहाल टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं।
और पढ़िए – RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हुआ टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज
ऋषभ पंत हो चुके हैं आईपीएल से बाहर
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले कुछ सीजन से ऋषभ पंत करप्तानी कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों हुए भीषण एक्सीडेंट की वजह से वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें फिट होने में करीब 8 महीने का वक्त लग सकता है। पंत के बाहर होने के बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी ने कप्तान के तौर पर वॉर्नर को पसंद किया है।
दिल्ली कैपिटस्स के सामने दूसरे समस्या जस की तस
पंत के आईपीएल से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने 2 बड़ी परेशानियां थीं। पहली कप्तानी कौन करेगा, जिसका हल डेविड वॉर्नर के रूप में मिल गया है, जबकि पंत की जगह टीम में किसे मौका मिलेगा? अभी इसका फैसला होना बाकी है। दिल्ली के लिए वॉर्नर के साथ फिल साल्ट ओपन कर सकते हैं।
और पढ़िए – ‘अगर सलेक्टर्स को लगता है…’, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.