CSK vs SRH: चेपॉक स्टेडियम में स्पिनर्स का चलता है जादू, पहले बैटिंग करने वाली टीम को बढ़त, देखें लाइव पिच रिपोर्ट
IPL 2023, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। ये स्टेडियम काफी पुराना है और इसमें 2008 से आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करने वाले हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान एडन मार्करम के हाथों में होगी। मैच में सीएसके की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर एसआरएच पिछले मैच में मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
MA Chidambaram Stadium Pitch report: कैसी है चेन्नई की पिच?
एम ए चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है| इस स्टेडियम पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। यहां पर गेंदबाजी करते हुए कई स्पिनर्स ने खूब विकेट निकाले हैं। इस मैदान पर जिस टीम के पास अच्छे स्पिनर्स होंगे उसका दबदबा रहेगा। पिच पर टर्न की मात्रा ज्यादा है। हालांकि गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान होता है।
MA Chidambaram Stadium Records: कैसे हैं चेपॉक स्टेडियम के रिकॉर्ड?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाले टीमों को फायदा होता है। यहां पर टार्गेट देने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ 26 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन कर सकते हैं। मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मुरली विजय ने बनाया है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 127 रन बनाए थे।सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
Most Runs at MA Chidambaram Stadium: चेन्नई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. सुरेश रैना - 1506
2. एमएस धोनी - 1407
3. माइक हसी - 848
4. फाफ डू प्लेसी - 553
5. एस बद्रीनाथ - 438
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई
अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों में प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी के खिलाफ खेली थी। इस मुकाबले में चेन्नई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के खिलाफ 8 रन से जीत दर्ज की। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में अपना अंतिम मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई के खिलाफ खेला था। जहां टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.