IPL 2023, CSK vs KKR Live Update: आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 144 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर को शुरुआत में 3 बड़े झटके लगे थे, लेकिन फिर रिंकू सिंह और कप्तान नितीश राणा ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई थी।
यह मुकाबला सीएसके अपने होम ग्राउंड चेपॉक में हारी है। 145 रनों का पीछा करते हुए केकेआर ने 4 विकेट खोकर 18.3 ओवरों में 6 विकेट से मैच जीत लिया। केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह और कप्तान नितिश राणा रहे। रिंकू सिंह ने 43 में 54 जबकि नितीश राणा ने 57 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।