IPL 2023: आईपीएल से पहले RCB को बड़ा झटका, T-20 में सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज को लगी चोट
IPL 2023 RCB Will Jacks
नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इसके शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, लेकिन इससे पहले रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लग गया है। आरसीबी की ओर से 3.2 करोड़ में खरीदे गए इंग्लैंड के तूफाली बल्लेबाज विल जैक्स को चोट लग गई है। जैक्स इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे से जल्दी स्वदेश लौटेंगे।
विल जैक्स के बायीं जांघ में लगी चोट
शुक्रवार के बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान जैक की बायीं जांघ में चोट लग गई थी। ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, "जैक ठीक होने के लिए अगले 48 घंटों में स्वदेश लौट आएंगे।" ईसीबी के बयान के बाद आरसीबी की चिंता बढ़ गई है। आरसीबी अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में उनके पास ठीक होने के लिए 28 दिन का ही समय है।
और पढ़िए - WPL 2023: ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी, यूपी वॉरियर्स ने अंतिम ओवर में जीता रोमांचक मैच, देखें वीडियो
जैक्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 मार्च को वनडे डेब्यू किया था। जबकि पिछले साल सितंबर के पाकिस्तान दौरे पर टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। नवंबर में उन्होंने इंग्लैंड के पाकिस्तान के टेस्ट दौरे पर पहले टेस्ट मैच में छह विकेट चटकाए। जनवरी में वह SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेले, फिर इंग्लैंड के बैक-अप टेस्ट स्पिनर के रूप में न्यूजीलैंड गए।
टी-20 में शतक ठोक चुके हैं जैक्स
विल जैक्स को टी-20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वह टी-20 क्रिकेट में एक शतक और 23 अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनके नाम 109 मैचों में 29.80 के औसत से 2802 रन दर्ज हैं। वह समय-समय पर गेंदबाजी करते भी नजर आते हैं। टी-20 के 109 मैचों में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड ने चटोग्राम में सोमवार को होने वाले तीसरे वनडे या उसके बाद की तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जैक को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में खेलने के बाद दुबई में छुट्टियां मना रहे बेन डकेट टी20ई श्रृंखला से पहले बांग्लादेश पहुंचेंगे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.