IPL 2023 Awards: गिल ने जीती ऑरेंज कैप, शमी ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवॉर्ड
IPL 2023 Award List: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ इस मजेदार सीजन का अंत हो गया। इस सत्र में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया। जिसके चलते उन्हें फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।
शुभमन गिल बने मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर, ऑरेंज कैप भी जीती
IPL 2023 में गिल ने अविश्वनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत से सर्वाधिक 890 रन बनाए।
वह आईपीएल के एक सीजन में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसी के चलते उन्हें मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा वे ऑरेंज कैप जीतने वाले सिर्फ छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
शमी ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अवॉर्ड गुजरात टाइटन्स के पेसर मोहम्मद शमी को मिला। उन्होंने 17 मैचों में जीटी के लिए कुल 28 विकेट निकाले। हालांकि, फाइनल मैच में उनको एक भी सफलता नहीं मिल सकी
जायसवाल बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ कुल 625 रन बनाए।
मेक्सवेल बने बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस सीजन 183.49 के स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए।
राशिद खान ने लपका बेस्ट कैच
आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग करते हुए कैच लपके। लेकिन सबसे अच्छे कैच का अवॉर्ड राशिद खान को मिला। उन्होंने गुजराता टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में काइल मेयर्स का आगे दौड़ते कैच पकड़ा था।
कॉन्वे बने प्लेयर ऑफ द मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने फाइनल मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.