TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

U-20 World Championship: जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर भारत लौटी महिला कुश्ती टीम, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

U-20 World Championship 2023: जूनियर अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत की महिला कुश्ती टीम अपने देश लौट गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची टीम का जमकर स्वागत किया गया। टीम के साथ कोच भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे सफल पहलवाल अंतिम पंधाल रही। उन्होंने देश लौटने पर खुशी जाहिर […]

U-20 World Championship 2023: जूनियर अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत की महिला कुश्ती टीम अपने देश लौट गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची टीम का जमकर स्वागत किया गया। टीम के साथ कोच भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे सफल पहलवाल अंतिम पंधाल रही। उन्होंने देश लौटने पर खुशी जाहिर की और अपने अगले लक्ष्य का भी जिक्र किया। ये भारत का विश्व चैंपियनशिप में पहला खिताब है। बता दें कि जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया की तरफ से अंतिम पंघाल और सविता न गोल्ड मेडल जीता था। अंतिम पंघाल ने शुक्रवार, 18 अगस्त को अपने U20 विश्व खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया, उन्होंने यूक्रेन की अपनी प्रतिद्वंद्वी मारिया येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया। एक अन्य महिला पहलवान सविता ने भी अपने 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना हमारा लक्ष्य- अंतिम पंघाल

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद भारत लौटी टीम की सबसे सफल पहलवाल अंतिम पंघाल ने पीएम मोदी द्वारा बधाई दिए जाने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि -'ये हमारे लिए काफी खुशी का पल है और अब हमारा अगला लक्ष्य सीनियर चैंपियनशिप जीतना है।'    


Topics:

---विज्ञापन---