TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

इंडिया के पांच बल्लेबाज लगा चुके हैं क्रिकेट के तीनों फार्मेंट में शतक, जानिए इनकी खासियत

Indian Cricket: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को करारी हार दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। गिल ऐसे पांचवें बल्लेबाज बन […]

indian batsman to score hundreds in all formats
Indian Cricket: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को करारी हार दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। गिल ऐसे पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाए हैं। आज हम आपको इन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। शुभमन गिल के अलावा क्रिकेट के तीनों फार्मेंट टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक लगाने का कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल भी कर चुके हैं। खास बात यह है कि यह सभी बल्लेबाज अपनी अलग-अलग खासियत रखते हैं। और पढ़िएMS Dhoni का नया अंदाज, अब माही बने पुलिस अधिकारी, देखिए

शुभमन गिल टी-20 के सर्वोच्च स्कोरर

शुभमन गिल ने कल न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला टी-20 शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे में दोहरा शतक भी जमाया था। गिल भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्याद स्कोर बनाने वाले बाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज

विराट कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं। विराट ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाया है। विराट कोहली का वनडे में 46 शतक हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 183 हैं, जबकि टेस्ट में कोहली 27 शतक जमा चुके हैं। जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 254 हैं। इसके अलावा विराट ने टी-20 में केवल एक शतक लगाया है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 122 नाबाद था।

रोहित शर्मा टी-20 के किंग

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 के किंग माने जाते हैं। वह टी-20 में सबसे ज्यादा 4 शतक लगा चुके हैं, रोहित का टी-20 में हाईस्कोर 118 हैं, इसके वह भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वनडे में उनके 30 और टेस्ट में आठ शतक हैं। रोहित शर्मा ने उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली ही पारी में शतक लगाया है। और पढ़िएस्पिनर ने दिया Moises Henriques को गच्चा, हिल भी नहीं पाए और खेल हो गया, देखें

सुरेश रैना ने लगाया था पहला टी-20 शतक

टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला टी-20 शतक सुरेश रैना ने लगाया था, उन्होंने 2009 के टी-20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रैना भी उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी टेस्ट की पहली ही पारी में शतक जमाया था। ऐसे में सुरेश रैना को टीम इंडिया का अहम बल्लेबाज माना जाता है।

केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल भी तीनों फॉर्मेंट में शतक लगा चुके हैं। केएल ने टी-20 में 2, वनडे में 5 और टेस्ट में 7 शतक जमाए हैं। केएल राहुल का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 110 रहा है। केएल राहुल टी-20 में 100 छक्के लगाने से महज एक छक्का दूर है।

1 ने लिया संन्यास, 4 खेल रहे हैं

खास बात यह है कि भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में फिलहाल चार बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में खेल रहे हैं। केवल सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल से टीम इंडिया को भविष्य में बहुत उम्मीदें हैं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.