TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

India vs West Indies: क्या सिर्फ भारतीय पिचों पर चलता है शुभमन गिल और सूर्यकुमार का बल्ला? आंकड़े से टीम इंडिया को टेंशन

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के बाद स्ट्रगल कर रही है। टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच में हार मिली है। हार की सबसे बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी है। स्टार खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे। खासकर शुभमन गिल और सूर्याकुमार ने फैंस को निराश […]

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के बाद स्ट्रगल कर रही है। टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच में हार मिली है। हार की सबसे बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी है। स्टार खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे। खासकर शुभमन गिल और सूर्याकुमार ने फैंस को निराश किया है। इन दो बल्लेबाजों से टीम का काफी उम्मीदें थी। लेकिन वेस्टइंडीज में इनशुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव विदेशी पिचों पर स्ट्रगल कर रहे हैं। वेस्टइंडीज में खेल रहे गिल और उससे पहले भारतीय पिचों पर खेल रहे गिल में जमीन-आसमान का फर्क है। की बल्लेबाजी देखकर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या दोनों सिर्फ भारतीय पिचों के सितारे हैं।

विदेशी पिचों पर नहीं चले गिल 

वेस्टइंडीज में खेल रहे गिल और उससे पहले भारतीय पिचों पर खेल रहे गिल में जमीन-आसमान का फर्क है। भारत में गिल ने बल्ले से आग लगा दिया। IPL 2023 में इतने रन मार दिए थे कि आयोजकों को ऑरेंज कैंप गिफ्ट करना पड़ गया था। गिल ने IPL 2023 के 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन जड़े थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 129 रन का था। भारत में खेले गए इंटरनेशल मैचों में गिल ने कई यादगार पारी खेली। लेकिन विदेश में उनसे रन नहीं बन रहे। इंग्लैंड में खेली WTC Final की दोनों पारियों में 13 और 18 रन बनाए। वेस्टइंडीज में खेली टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में 6, 10 और नाबाद 29 रन की पारी खेली। वनडे सीरीज में 7, 34 और 85 रन बनाए। वहीं T20 सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने 3 और 7 रन बनाए।

सूर्यकुमार कर रहे स्ट्रगल

सूर्यकुमार यादव भी विदेशी पिचों पर स्ट्रगल कर रहे हैं। सूर्यकुमार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। सूर्यकुमार ने तीन वनडे मैचों में सिर्फ 78 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में भी पहले दो मैचों में नाकम रहे हैं। एशिया कप और इसके बाद वर्ल्ड के पहले शुभमन गिल और सूर्याकुमार यादव को फॉर्म में लौटना होगा। ये दोनों प्लेयर वर्ल्ड की लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं।

भारतीय पिचों पर वनडे इंटरनेशनल में दोनों का रिकॉर्ड

सूर्युकमार यादव- 10 मैच, 153 रन, 19.12 एवरेज शुभमन गिल- 12 मैच, 704 रन, 64.00 एवरेज

भारतीय पिचों पर दोनों का T20I में रिकॉर्ड

सूर्युकमार यादव- 21 मैच, 760 रन, 47.50 एवरेज शुभमन गिल- 6 मैच, 202 रन, 40.40 एवरेज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.