India vs Pakistan Davis Cup:भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर एक बार फिर से कांटे की टक्कर होने वाली है। हालांकि, इस बार यह जंग क्रिकेट फील्ड नहीं बल्कि टेनिस के कोर्ट पर होगी। लंबे इंतजार लगभग छह दशक के बाद भारतीय टेनिस टीम ने डेविस कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है। 3 और 4 फरवरी को इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। डेविस कप के स्क्वॉड में प्रत्येक टीम के साथ 5-5 खिलाड़ी रहेंगे। जबकि सपोर्ट और कोच भी इसका हिस्सा होंगे। 1964 के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीम का डेविस कप में एक-दूसरे से सामना होगा।
24 टीमों के बीच होगी जंग
आपको बता दें भारतीय टेनिस टीम वर्ल्ड ग्रुप 1 प्लेऑफ में पाकिस्तान की टीम से भिड़ेगी। इसमें कुल 24 नेशनल टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद कुल 12 विजेता टीमें वर्ल्ड ग्रुप 1 में एंट्री करेंगी। जबकि हारने वाली टीमों को वर्ल्ड ग्रुप 2 में खेलना होगा। डेविस कप के एक मैच में पांच मुकाबले होते हैं। जिसमें चार सिंगल्स मुकाबले और एक डबल्स मुकाबला होता है। एक पूरे मैच को जीतने के लिए टीम को कम से कम तीन मुकाबले जीतने होते हैं। भारत के लिए 1966, 1974 और 1987 का डेविस कप शानदार रहा है। इन तीनों साल में भारत रनर अप रहा है।
भारत-पाकिस्तान के बीच कब हुई आखिरी जंग
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी जंग 2019 में हुई थी। उस मैच को टीम इंडिया ने 4-0 से जीता था। भारत के मौजूदा स्क्वॉड में पूर्व खिलाड़ी रोहित राजपाल टीम के साथ बतौर नॉन प्लेइंग कप्तान थे, जबकि जीशान अली टीम के कोच हैं। लेकिन मंगलवार को जानकारी आई कि रोहित ने अपना नाम पर्सनल रीजन देकर वापस लिया है। अब जीशान अली ही टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान भी होंगे। साथ ही टीम की सबसे बड़ी चिंता है कि रोहन बोपन्ना भी इस बार नहीं हैं। बोपन्ना ने पिछले साल ही डेविस कप से रिटायरमेंट ले लिया था। जबकि हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह 43 साल की उम्र में डबल्स का खिताब जीते और ऐसे करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।