TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

India vs Ireland 1st T20 Live: टीम इंडिया ने जीता पहला मैच, आयरलैंड को इस तरह दी शिकस्त

India vs Ireland 1st T20 Live:  भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलाहाइड में खेला गया। ये मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ। इसके बाद टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस (DLS) मेथड से 2 रनों से ये मुकाबला जीत लिया। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह […]

India vs Ireland 1st T20 Live:  भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मलाहाइड में खेला गया। ये मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ। इसके बाद टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस (DLS) मेथड से 2 रनों से ये मुकाबला जीत लिया। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 139 रन बोर्ड पर लगाए। बैरी मैक्कार्थी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कर्टिस कैंपर ने 39 रन जड़े। बुमराह ने वापसी मैच शानदार खेल दिखाते हुए चार ओवरों में 24 रन दिए और दो विकेट चटकाए। इसके साथ प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। वहीं 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए। इसके बाद मैच बारिश से बाधित हुआ। यशस्वी जायसवाल 24 और तिलक वर्मा डक पर आउट हुए। लंबे समय तक बारिश रुकने का इंतजार हुआ, लेकिन जब ये नहीं रुकी तो भारत को DLS के जरिए 2 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। रुतुराज गायकवाड़ 19 और संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

बुमराह का कहर

इसके पहले टी20 में रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप दी गई। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त वापसी की। अपने पहले ओवर ही आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। एंड्रयू बालबर्नी ने पहली गेंद पर चौका मारा। अगली ही गेंद पर बुमराह ने बालबर्नी को बोल्ड कर दिया। इसके बाद बुमराह ने लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया। टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आयरलैंड में भारत की एक अलग ही टीम भेजी गई है, मेन टीम एशिया कप की तैयारी कर रही है। बुमराह पिछले साल सितंबर से कमर की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे।

बारिश बनेगी विलेन

मौसम विभाग की मानें तो डबलिन का तापमान तकरीबन 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा 15-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी। डबलिन में शुक्रवार को बारिश की 92% आशंका है। बादल भी छाए रहने की संभावना है। भारत की प्लेइंग-11 भारत की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई आयरलैंड की प्लेइंग-11 आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.