TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान को जो रूट से खतरा, टेस्ट सीरीज में टूट सकता है बड़ा रिकॉर्ड

Joe Root Eyes Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में जो रूट की नजरें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर रहने वाली है।

जो रूट तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड Image Credit: Social Media
Joe Root Eyes Sachin Tendulkar Record: इन दिनों भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट की नजरें टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड पर होने वाली है। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को रूट पहले ही टेस्ट मैच में तोड़ सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 9 रन पीछे जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सचिन तेंदुलकर के नाम 53 पारियों में 2535 रन दर्ज हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट नाम 45 पारियों में 2526 रन दर्ज हैं। अब जो रूट, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 9 रन पीछे हैं। भारत के खिलाफ 9 रन बनाते ही जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत), 53 पारी- 2535 रन 2. जो रूट (इंग्लैंड), 45 पारी- 2526 रन 3. सुनील गावास्कर (भारत), 67 पारी- 2483 रन 4. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), 54 पारी- 2431 रन 5. विराट कोहली (भारत), 50 पारी- 1991 रन ये भी पढ़ें:- डीन एल्गर के संन्यास पर छिड़ा विवाद, रिटायरमेंट के लिए किया गया मजबूर! जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम का पिलर कहा जाता है। अभी तक जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 135 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 247 पारियों में रूट के नाम 11416 रन दर्ज हैं। इस दौरान रूट के बल्ले से 30 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। अब एक बार फिर से इंग्लैंड टीम को रूट से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.