इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड, 2013 में भी हुआ था यही कमाल
india record of hitting 19 sixes against new zealand
IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने बॉलिंग बैटिंग और फील्डिंग हर मामले में शानदार प्रदर्शन किया। मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए इस मैच में एक बार फिर 2013 वाला कारनामा दोहराया।
इंडिया के बल्लेबाजों ने लगाए 19 छक्के
न्यूजीलैंड के खिलाफ कल टीम इंडिया ने 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में 19 छक्के लगाए, भारतीय टीम द्वारा किसी वनडे में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 छक्के लगाए थे। जिसमें अकेले कप्तान रोहित शर्मा ने 16 छक्के लगा दिए थे, इस मैच में रोहित ने 209 रनों की मैराथन पारी खेली थी।
और पढ़िए – Ravindra Jadeja का हाहाकार, चटका डाले 7 विकेट, घातक गेंदों से उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो
रोहित-गिल ने लगाए 11 छक्के
कल के मैच में टीम इंडिया ने जोरदार शुरुआत की, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली, खास बात यह रही भारत की तरफ से इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 11 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने 6 छक्के लगाए, जबकि शुभमन गिल ने 5 छक्के लगाए, इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 और सूर्यकुमार यादव ने 2 छक्के लगाए, वहीं विराट कोहली, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 छक्का लगाया।
और पढ़िए – बस 1 विकेट और….इतिहास रच देंगे Yuzvendra Chahal, पीछे रह जाएंगे ये दिग्गज
कीवी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनर शिप
वहीं इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 212 रनों की ओपनिंग पार्टनर शिप की, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनर शिप का रिकॉर्ड है। रोहित ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली, तो शुभमन गिल ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली। बता दें कि इससे पहले भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 209 में हैमिल्टन में 201 रनों की पार्टनरशिप की थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.