नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। इसकी अनिश्चितता ही इस खेल का रोमांच है। रोमांच का ये नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच रविवार को हुए मुकाबले में देखने को मिला। इस शानदार मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने अपने टी 20 क्रिकेट के इतिहास में अपना पहला सुपर ओवर खेला जिसमें उसने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच की हीरो स्मृति मंधाना रहीं। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि क्रिकेट के गलियारे दंग रह गए।
औरपढ़िए -IND W vs AUS W: वाह क्या मैच है…सुपर ओवर ने नस-नस में भर दिया रोमांच, भारत ने हासिल की रिकॉर्ड जीत, देखें वीडियो
स्मृति मंधाना की डबल परफॉर्मेंस
मंधाना ने भारत के लिए डबल परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ऑस्ट़्रेलिया के 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन जड़े तो वहीं सुपर ओवर में भी गदर मचा दिया। मंधाना ने सुपर ओवर में तीन गेंदों में 13 रन ठोक डाले। उन्होंने इस दौरान पांचवीं गेंद पर ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि सब दंग रह गए।
ग्राहम की बॉल पर मंधाना ने बल्ले का मुंह खोला और वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर धमाकेदार छक्का ठोक डाला। स्मृति की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए। रिचा घोष ने दो गेंदों में एक छक्का ठोक 6 रन बनाए। जबकि हरमनप्रीत कौर ने एक रन बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर महिला क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। मंधाना को उनकी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें