TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND W vs AUS W: Beth Mooney की तूफानी बैटिंग, घुटना टेक मारा खतरनाक छक्का, देखें Video

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। कंगारू ओपनर Beth Mooney ने शानदार अर्धशतक लगाया। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। Beth Mooney ने मारा शानदार छक्का Beth Mooney ने पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर […]

ind w vs aus w live beth mooney hit a dangerous six
IND W vs AUS W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। कंगारू ओपनर Beth Mooney ने शानदार अर्धशतक लगाया। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

Beth Mooney ने मारा शानदार छक्का

Beth Mooney ने पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ती शर्मा को शानदार छक्का लगाया। बेथ मूनी ने गेंद की लाइन पर आकर घुटना टेका और शानदार छक्का लगाया। गेंद बल्ले से टकराने के साथ ही सीधी बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी। Beth Mooney शानदार बल्लेबाजी कर रही है। जिससे ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। और पढ़िएआखिरी दम तक लड़ीं बेटियां, सेमीफाइनल में 5 रन से मिली शिकस्त

मूनी ने खेली 54 रनों की पारी

Beth Mooney ने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्के लगाया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। बता दें कि आज जो टीम जीतेगी वह फाइनल में जाएगी। भारत महिला टीम: यस्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी। और पढ़िएयूं ही कोई हरमनप्रीत नहीं बन जाता, सुबह बुखार से तप रही थीं, शाम को मैच खेलने पहुंच गईं कप्तान ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.