नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 20 ओवर में 173 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे पार करते वक्त टीम इंडिया की 3 बल्लेबाज महज 28 रन पर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई और शानदार बैटिंग का नजारा दिखा दिया। कप्तान ने इस दौरान ऐसा कड़क छक्का ठोका कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैग लैनिंग ने तूफानी पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरीं मैग लैनिंग ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर नाबाद 49 रन ठोक डाले। लैनिंग ने अपनी शानदार पारी में 34 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के जड़े। लैनिंग की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन जड़े। बेथ मूनी ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 54 रन कूटे। एलिसा हीली ने 25 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए।
औरपढ़िए – खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें