TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान ने क्यों पहना था चश्मा?….हरमनप्रीत का जवाब आपको भावुक कर देगा

INDW vs AUSW: गुरुवार 23 फरवरी का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा निराश करने वाला रहा। देश की बेटियों ने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंत में 5 रनों से मुकाबला गंवा दिया। सेमीफाइनल में मिली 5 रनों से हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत […]

IND W vs AUS W Do not want my nation see my crying Harmanpreet Kaur
INDW vs AUSW: गुरुवार 23 फरवरी का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा निराश करने वाला रहा। देश की बेटियों ने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंत में 5 रनों से मुकाबला गंवा दिया। सेमीफाइनल में मिली 5 रनों से हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत बेहद भावुक थीं। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत की आंखों से आंसू छलके। वह अपनी सीनियर साथी रहीं अंजुम चोपड़े के गले लगकर रोती दिखीं। इसके बाद जब वह प्रजेंटेशन के लिए पहुंचीं तो आंखों पर सनग्लासेस पहना हुआ था। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने भावुक कर देने वाली बात कही, जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

मैं वादा करती हूं देश को आगे इस तरह निराश नहीं होने देंगे- कौर

कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मेरा रोना देखे। इसलिए मैंने यह चश्मा पहन रखा है। मैं वादा करती हूं, हम सुधार करेंगे और देश को फिर से इस तरह निराश नहीं करेंगे।' इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि आंसू क्यों हैं? इस पर कौर ने कहा कि 'जिस तरह से मैं रन आउट हो गई। कुछ भी इससे खराब नहीं हो सकता था। हम आखिरी गेंद पर जाने से खुश थे, हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे।' और पढ़िए – स्टंप से दूर जा रही थी गेंद, Joe Root ने पलटकर खेला रचनात्मक शॉट, देखें वीडियो

यह लंबे समय तक दर्द देता रहेगा- कौर

सेमीफाइनल में कप्तान अजीब रनआउट हुई थीं। जिसे लेकर उन्होंने किस्मत को कोसा और कहा कि 'इससे ज्यादा निराश महसूस नहीं कर सकती। जेमी रोड्रिग्स के साथ मिलकर मैच बना लिया था। हम जीत की उम्मीद करने लगे थे, लेकिन रन आउट के बाद सबकुछ बदल गया। यह लंबे समय तक दर्द देता रहेगा।' और पढ़िए –  ‘मिस्टर 360’ बने Harry Brook, गोल घूमकर जड़ दिया बेहतरीन छक्का, देखें वीडियो

'हमने अच्छा क्रिकेट खेली'

मैच के बाद भारतीय कप्तान कौर ने कहा कि 'हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली। आज कुछ ऐसा था जहां हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते थे। हममें से कुछ ने ऐसा किया। खराब फील्डिंग पर उन्होंने कहा- हमने एक बार फिर कुछ आसान कैच लपके। जब आपको जीतना है, तो आपको अपने मौके लेने होंगे। हम केवल इन (गलतियों) से सीख सकते हैं।

कप्तान हरमन के रनआउट से बदल गया था मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच कैपटाउन में खेला गया था। इस रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की। एक वक्त टीम इंडिया को 33 बॉल पर 41 रन की जरूरत थी। रिचा घोष और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर थीं। तभी कप्तान हरमन रनआउट हो गईं। इसके बाद मैच पलट गया और भारतीय टीम आखिरी 32 बॉल पर 34 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।

टी20 महिला विश्वकप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का पूरा हाल

पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और बोर्ड पर 172 रन लगाए थे। कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। भारत 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इससे पहले भारत को पिछले वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.