IND vs ZIM 3rd ODI LIVE SCORE: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। तीन वनडे मैचों की सीरीज पर भारत पहले ही 2-0 से कब्जा जमा चुका है। केएल राहुल आज का मैच जीतकर जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।
अभीपढ़ें– PAK के इस बॉलर ने अपनी ही टीम को दी चेतावनी, बोला- ‘विराट को हल्के में मत लेना, वो…’
इससे पहले खेले गए दो वनडे मैचों भारत ने पहले जिबाब्वे को खेल के हर फील्ड में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं है। इस पूरी सीरीज में जिम्बाब्वे अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है।
अभीपढ़ें– सुरेश रैना के कोच का निधन, क्रिकेटर ने लिखा- ‘मेरी यादों और प्रार्थनाओं में वह हमेशा रहेंगे’