IND vs WI: दोहरे शतक के करीब आकर गंवा बैठे विकेट, निराश ‘यशस्वी’ को मिला ‘विराट’ हौसला, देखें वीडियो
IND vs WI Yashasvi Jaiswal
नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए 21 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही मैच में शानदार पारी खेल क्रिकेटप्रेमियों की वाहवाही बटोर ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन जायसवाल की शानदार पारी का अंत हुआ। उन्होंने 387 गेंदों में 16 चौके-1 छक्का जड़कर 171 रन ठोके। वह टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रचने के बेहद करीब थे, लेकिन उनकी एक चूक भारी पड़ गई। जायसवाल ने 126वें ओवर में आसानी से अपना विकेट गंवा दिया।
बाहर जाती बॉल से की छेड़खानी
ये नजारा आखिरी बॉल पर देखने को मिला। अल्जारी जोसेफ ने गेंद डाली तो ये टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप से थोड़ा दूर जाने लगी। यशस्वी ने इस बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करने की कोशिश की और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा की ओर उड़ गई। सिल्वा ने यहां कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर यशस्वी को पवेलियन रवाना कर दिया। हालांकि दोहरे शतक के करीब आकर आउट होने पर यशस्वी खुद भी निराश दिखाई दिए। यशस्वी का विकेट मिलते ही जहां विंडीज के प्रशंसक खुश हो गए तो वहीं उन्हें पवेलियन जाते-जाते विराट कोहली की शाबाशी भी मिली।
यशस्वी के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू में अपनी 171 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह भारत से बाहर टेस्ट डेब्यू में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने तो वहीं टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के 24वें खिलाड़ी बन गए। भारतीय खिलाड़ियों में वह शिखर धवन के 187 और रोहित शर्मा के 177 रनों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। जायसवाल टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले ओवरऑल 17वें भारतीय और तीसरे सलामी बल्लेबाज बने।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.