TrendingmahashivratriMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Delhi New CM

---विज्ञापन---

IND vs WI: विराट कोहली ने विव रिचर्ड्स को पछाड़ा, खतरे में आ गया सहवाग का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 182 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपने इंटरनेशनल करियर के 76वें शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वेस्ट इंडीज के दिग्गज […]

IND vs WI Virat Kohli
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 182 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपने इंटरनेशनल करियर के 76वें शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वेस्ट इंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड  

कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले दुनिया के 26वें बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने विव रिचर्ड्स को पछाड़ा। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8555 रन हो गए हैं। जबकि विव रिचर्ड्स ने 8540 रन बनाए थे। अब कोहली सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन बनाए थे। कोहली 32 रन बनाते ही सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड 

ओवरऑल रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने टेस्ट में 15921 रन जड़े थे। तेंदुलकर के रिकॉर्ड के आसपास भी आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है। कोहली ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर की 29वीं हाफ सेंचुरी जड़ी। टेस्ट मैचों में 50 प्लस स्कोर के मामले में वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम 57 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 119 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी। टीम इंडिया ने 271 रन की मजबूत लीड ली है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.