IND vs WI T20: ‘सिर्फ पेस से काम नहीं चलेगा’, उमरान मलिक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
Brad Hogg React on Umran Malik
IND vs WI T20: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अगले महीने से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखेंगे। तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टी20 सीरीज में जगह मिली है। इस गेंदबाज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अपने समय के दिग्गज स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने कहा कि वेस्टइंडीज टूर उमरान मलिक के लिए एक बड़ी सीख होगी कि आप सिर्फ पेस के भरोसे नहीं रह सकते हैं और लाइन-लेंथ भी जरूरी है। आपको बता दें कि तेज गति से बल्लेबाजों को आउट करने वाले उमरान अभी तक खुद को सही लाइन और लेंथ पर फिट नहीं बिठा पाए हैं।
ब्रैड हॉग ने उमरान मलिक को लेकर दिया ये बयान
ब्रैड हॉग ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि 'हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनके पास पोटेंशियल है। मेरे हिसाब से अर्शदीप सिंह के लिए ये काफी अहम सीरीज होगी। इसके अलावा उमरान मलिक के लिए आईपीएल 2023 जिस तरह का गया था उसे देखते हुए आगामी सीरीज उनके लिए एक बड़ी सीख होगी। उन्हें एहसास होगा कि पेस ही सबकुछ नहीं है।'
पेस के दम पर टीम इंडिया में बनाई थी जगह
उमरान मलिक 150 प्लस की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल में पेस का जादू दिखाया और फिर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। हालांकि पिछले आईपीएल सीजन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल 2022 के सीजन में उमरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किये थे, जबकि आईपीएल 2023 में उमरान ने सिर्फ पांच विकेट लिए। उनकी इकॉनमी भी 10.85 की रही। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कई मैचों में बाहर भी बिठाया गया था।
भारत की टी20 टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.