TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव के पास शिखर धवन को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच में यहां कई युवा चेहरे अपना जलवा बिखेरेंगे वहीं लोगों की नजर एक बार फिर से टी20 […]

IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच में यहां कई युवा चेहरे अपना जलवा बिखेरेंगे वहीं लोगों की नजर एक बार फिर से टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव पर होगी जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव के पास शिखर धवन को पछाड़ने का मौका

दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा हो लेकिन टी20 में वे अपना नेचरल गेम खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनके पास इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का भी मौका है। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 46.52 की औसत से 1,675 रन बनाए हैं। मैच में 84 रन बनाते ही वह शिखर धवन के 1,759 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं जिनके 4008 रन है। कोहली के अलावा दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा भी मौजूद हैं। जिनके 3853 रन है।   और पढ़ें -  ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाजों का रहता है बोलबाला, देखें पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स  

Most Runs for india in t20: भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

- विराट कोहली - 4008 रन - रोहित शर्मा - 3853 रन - केएल राहुल - 2265 रन - शिखर धवन - 1759 रन - सूर्यकुमार यादव - 1675 रन

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्कवॉड

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.