TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारती की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है। दस रन बनाते ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का महारिकॉर्ड तोड़ दिया […]

इरफान पठान का बयान। (Social Media)
IND vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारती की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है। दस रन बनाते ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है।

रोहित ने तोड़ा जयवर्धन का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30 बार डबल डिजिट स्कोर (Most Double Digit Score) करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज रहे महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के लिए टेस्ट में 29 बार डबल डिजिट में स्कोर बनाया था।

रोहित शर्मा ने ठोका टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विस्फोटक पारी खेली। वह 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। ये उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले रोहित ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।

मैच का हाल

त्रिनिदाद टेस्ट की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 255 रन पर आलआउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए और पारी घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57, जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन वेस्टइंडीज को कुल 289 रनों की दरकार है।

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट की 88 पारियों में 3677 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में दस शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। रोहित के बल्ले से 16 फिफ्टी भी निकली हैं। खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा का औसत 53.54 का है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.