IND vs WI Live Streaming: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मुफ्त में उठा सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का आनंद
IND vs WI Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम एक महीने के आराम के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई 2023 से शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का घर बैठे मोबाइल पर आनंद उठाने को इच्छुक फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल इस श्रृंखला के स्ट्रीमिंग राइट्स जियो ने खरीद लिए हैं। जिसके चलते अब सीरीज के सारे मैचों का लुफ्त आप फ्री में उठा सकते हैं। इसके लिए क्रिकेटप्रेमियों को बस जियो सिनेमा एप खोलना होगा।
सभी भाषाओं में होगा प्रसारण
जिओ सिनेमा ने गुरुवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के डिजिटल राइट्स प्राप्त कर लिए, जो अभी तक डिज्नी+ हॉटस्टार के पास थे। जिओ सिनेमा पर इस सीरीज का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित सात अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।
IND vs WI Schedule: ये है सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें दो टेस्ट मैच होंगे। पहला मैच 12 जुलाई से शुरू होगा वहीं दूसरा मैच 20 जुलाई से। टेस्ट सीरीज के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी। इसका पहला मैच 27 को तो दूसरा 29 जुलाई को होगा और आखिरी वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा।इसके बाद टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी, जिसके मैच 3,6,8,12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.