TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या ने मानी गलती, मैच के बाद कही बड़ी बात

India vs West Indies 4th T20i: वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। 20 ओवर में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। […]

India vs West Indies 4th T20i Hardik Pandya Accepts Mistakes
India vs West Indies 4th T20i: वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। 20 ओवर में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जायसवाल ने 51 गेंदों में 11 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 84 रन कूटे तो वहीं गिल ने 47 गेंदों में 3 चौके-5 छक्के जड़कर 77 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 7 रनों का योगदान दिया। इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की पुरानी गलतियों पर बात की।

हमें अपने गेंदबाजों की मदद करनी होगी

जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा- गिल और जायसवाल के स्किल सेट में कोई संदेह नहीं है। हमें एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने गेंदबाजों की मदद करनी होगी। शुभमन और यशस्वी जिस तरह से इस गर्मी में दौड़े और उन्होंने काम पूरा किया, यह देखना सुखद था। मैं जिस तरह से खेल को देखता हूं, उसी तरह से कप्तानी करना पसंद करता हूं। कप्तान ने आगे कहा- मैच गेंदबाज जिताते हैं। यदि वे आपको कुछ विकेट दिला सकते हैं, तो आप खेल पर कंट्रोल कर सकते हैं।

पहला मैच गंवाना हमारी अपनी गलती थी

पांड्या ने आगे कहा- हम दो गेम हार गए, लेकिन पहला मैच गंवाना हमारी अपनी गलती थी। हम काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन आखिरी चार ओवरों में गड़बड़ कर दी। इस तरह हमने लाइन पार नहीं की। अगले दो मैचों में हमने कुछ खास नहीं किया, लेकिन ये सभी खेल हमें बहुत आत्मविश्वास देते हैं।

विपक्ष का भी सम्मान करना होगा

पांड्या ने कहा- हमें कड़ी मेहनत करनी थी और अच्छा क्रिकेट खेलना था। खिलाड़ियों ने बिल्कुल वैसा ही किया। टी20 क्रिकेट में कोई किसी का पसंदीदा नहीं। आपको आगे आना होगा और अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। आपको विपक्ष का भी सम्मान करना होगा। वे 2-0 से इसलिए आगे थे क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। कल हम आएंगे और वही करेंगे जो हमने आज किया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.