TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

IND vs WI: पहले दिन भारत का स्कोर 288 पर 4, विराट कोहली अपने 29वें शतक के नजदीक

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे कोहली […]

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे कोहली 87 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। रवींद्र जडेजा 84 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 201 गेंदों में 106 रन की साझेदारी हो चुकी है।

विराट के लिए खास यह मैच

विराट कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। ऐसा करने वाले वो भारत के चौथे और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) ऐसा कर चुके हैं।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिलाई अच्छी शुरुआत

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने संभल कर बल्लेबाजी की और लंच तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 26 ओवर में 121 रन बना लिए थे। तब टीम इंडिया करीब पांच के रन रेट से स्कोर कर रही थी। रोहित और यशस्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए139 रनों की साझेदारी की। यह पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर किसी भारतीय जोड़ी की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही।

शुभमन गिल रहे फेल

जायसवाल ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा। उन्होंने 74 गेंदों में 57 रन बनाए। यशस्वी के आउट होने के बाद नए नंबर-तीन शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, वह लगातार दूसरे टेस्ट में इस नंबर पर फेल रहे। चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के बाद भारत अपना नया नंबर-तीन तलाश रहा है। शुभमन ने खुद नंबर-तीन बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऐसा लग रहा है उन्हें यह नंबर रास नहीं आ रहा है। वह 10 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ को कैच थमा बैठे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.