TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

IND vs WI: हार्दिक ने निभाई रोहित-कोहली की परंपरा, मैच के बाद इस युवा गेंदबाज को थमाई ट्रॉफी, देखें वीडियो

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए दो मैचों में […]

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए दो मैचों में कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की। उन्होंने मैच में तो शानदार प्रदर्शन किया ही साथ ही सीरीज जीतने के बाद सभी का दिल जीत लिया।

हार्दिक ने इस खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली के समय से ही ये परंपरा देखी जा रही है जिसमें सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों को दी जाती है। जिससे उनका मनोबल बढ़े। कोहली के बाद कई कप्तानों ने इसे फॉलो किया। वहीं उन्हीं के नक्शे कदमों पर अब हार्दिक पांड्या भी निकल पड़े हैं। हार्दिक पांड्या सीरीज जीतने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान साइड में कोहली के साथ खड़े हो गए वहीं उन्होंने ट्रॉफी सीरीज में डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार को सौंप दी। मुकेश कुमार का प्रदर्शन पूरी श्रृंखला के दौरान शानदार रहा। उन्होंने आखिरी मैच में भी तीन विकेट झटके और सभी को अपना मुरीद बना लिया।

भारत ने ऐसे जीता मैच

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन ही बना सकी। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार, मुकेश ने तीन और कुलदीप ने दो विकेट लिए। भारत की तरफ से शुभमन गिल सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने मैच में 85 रनों की पारी खेली। गिल के अलावा इशान किशन और संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़े।


Topics:

---विज्ञापन---